छत्तीसगढ़

संघ ने 12 से हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी, धान खरीदी रहेगी ठप, 3 मांगों को लेकर आंदोलन

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में धान खरीदी पर एक बार फिर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। कुछ मोल-भाव के बाद मिलर्स मान गए हैं और खरीदी केंद्रों से धान का उठाव पटरी पर आ गया है, वहीं दूसरी ओर कंप्यूटर ऑपरेटरों ने हल्ला बोल दिया है। सहकारी समितियों के कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने सरकार से आश्वासन मिलने के बाद स्थगित किए गए आंदोलन को फिर से शुरू करने की चेतावनी दी है।

धान खरीदी शुरू होने के 25 दिन बाद भी उनकी मांगों पर कोई पहल नहीं हुई, इसलिए संघ ने 12 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। ऐसे में अगर बुधवार को सरकार की ओर से कोई समाधान नहीं निकाला गया तो पूरे प्रदेश के धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर 12 दिसंबर से राजधानी रायपुर में धरने पर बैठेंगे। इससे धान खरीदी ठप हो जाएगी।

धान खरीदी में फिर आई समस्या

गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। इसमें किसानों के टोकन से लेकर धान खरीदी का रोजाना का डाटा समेत अन्य काम कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा किया जाता है। अब धान खरीदी में भी तेजी आ गई है। खरीदी केन्द्रों में भारी मात्रा में धान की आवक होने लगी है। अगर ऐसे समय में कम्प्यूटर ऑपरेटर अपना काम छोड़कर आंदोलन में शामिल हो गए तो धान खरीदी पटरी से उतर जाएगी। एक तरह से खरीदी बंद हो जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो किसानों की परेशानी भी बढ़ जाएगी। अब धान खरीदी के लिए सिर्फ डेढ़ महीने का समय बचा है। अगर खरीदी बंद हुई तो किसानों को धान बेचने के लिए कम समय मिलेगा। ऐसे में जब खरीदी शुरू होगी तो किसानों में धान बेचने की होड़ मचेगी और अराजकता की स्थिति बनेगी। 

संविलियन समेत 3 मांगों को लेकर आंदोलन

छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ की तीन सूत्रीय मांगें हैं। पहली, खरीदी केन्द्रों में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटरों का खाद्य विभाग में संविलियन किया जाए। ऑपरेटर 2007 से पिछले 17 वर्षों से इसी तरह काम कर रहे हैं। दूसरा, नवीन वित्तीय निर्देश 2023 के तहत संविदा वेतनमान में 27 प्रतिशत की वृद्धि की जाए तथा अगस्त 2023 से 23,350 रुपए वेतनमान दिया जाए। तीसरा, धान उपार्जन नीति 2024-25 (छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा आगामी खरीफ वर्ष 2025-2026 में समितियों में डाटा एंट्री ऑपरेटरों की व्यवस्था आउटसोर्सिंग के माध्यम से रोजगार के संबंध में माह अप्रैल 2025 में कार्यवाही) आदेश की कंडिका को विलोपित किया जाए। 

आश्वासन के बाद भी अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया

प्रदेश अध्यक्ष अपनी लंबित मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान उपार्जन कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ ने 12 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे ने पत्र लिखकर स्थगन आंदोलन पुनः प्रारंभ करने की जानकारी दी है, जिसमें खाद्य विभाग छग.शासन एवं मंत्री स्वास्थ्य विभाग के मौखिक आश्वासन का हवाला देते हुए आवेदन में कहा गया है कि मंत्री के आश्वासन के बाद आज तक हमारी मांगों पर विचार कर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसी स्थिति में प्रांतीय संगठन के आह्वान पर 3 सूत्रीय मांगों को लेकर स्थगन आंदोलन पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 12 दिसंबर से पूरे प्रदेश के कम्प्यूटर ऑपरेटर मांगें पूरी होने तक माना तूता धरना स्थल नवा रायपुर में आंदोलन करेंगे। इससे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य प्रभावित होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button