व्यापार

शेयर बाजार तेजी के साथ बंद 

मुम्बई ।  भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हल्की तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिलेजुले संकेतों के बाद भी खरीददारी हावी होने से आया है। अदाणी समूह के साथ ही  एचडीएफ़सी बैंक के शेयर में तेजी से भी बाजार को बल मिला। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित  बीएसई सेंसेक्स  0.29 फीसदी करीब 230.02 अंक बढ़कर 80,234.08 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 0.33 फीसदी तकरीबन 80.40 अंक की बढ़त के साथ ही  24,274.90 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की 25 कंपनियों के शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये जबकि 25 शेयरों में गिरावट रही। आज सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे ज्यादा 6 फीसदी से अधिक बढ़ा। इसके अलावा एनटीपीसी, एचडीएफ़सी बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व के शेयर मुख्य रुप से लाभ में रहे।वहीं दूसरी ओर टाइटन का शेयर 0.77 फीसदी नीचे आया। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एचसीएल टेक के शेयर भी नीचे आये। अदाणी समूह के शेयरों में आयी तेजी से भी बाजार उछला। इसके अलावा एचडीएफ़सी बैंक के शेयरों में तेजी ने भी शेयर मार्केट को बल मिला। उर्जा, , मीडिया, धातु और वित्तीय सेवाओें के शेयरों में 0.52 फीसदी और 1.45 फीसदी के बीच बढ़त हुई। जबकि फार्मा, रियल्टी और आईटी प्रमुख नुकसान में रहे। इंडिया वीआईएक्स 4.44फीसदी नीचे आकर 14.6250 हो गया, ये  बाजार की अस्थिरता में गिरावट का संकेत है। यह निवेशकों के बेहतर विश्वास और कम समय के लिए अधिक स्थिर कारोबारिक माहौल को दिखाता है।अदाणी समूह की लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर में अच्छी बढ़त रही। बीएसई पर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 10.00 फीसदी, अदाणी पावर का 19.66 फीसदी, अदाणी टोटल गैस का 19.76 फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी का 10.00 फीसदी और अदाणी एंटरप्राइजेज का 11.56 फीसदी बढ़ा। अदाणी विल्मर में 8.46 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स में 4.40 फीसदी, अदाणी पोर्ट्स में 6.29 फीसदी, सांघी इंडस्ट्रीज में 4.73 फीसदी और एसीसी में 1.37 फीसदी की तेजी आई। 

इससे पहले आज सुबह बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। 
आज सुबह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स और 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी गिरावट में गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स ने 117 अंकों (0.2 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 80,121 पर कारोबार की शुरुआत की पर कुछ देर में ही ये नीचे आने लगा और 79,879 के निचले स्तर तक पहुंच गया, जो शुरुआती स्तर से 100 अंक से ज्यादा की गिरावट दिखा रहा है। वहीं निफ्टी भी फिसलकर 50 24,170 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
आज सुबह एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखा गया जबकि गत दिवस अमेरिकी शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। नये राष्ट्रपति के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन और पड़ोसी देशों पर अधिक टैरिफ लगाने की चेतावनी से भी बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। शुरुआती कारोबार में, एशिया-प्रशांत बाजार में एएसएक्स 200 में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है वहीं दूसरी ओर, निक्केई 0.5 फीसदी नीचे आया। कोस्पी में भी शुरुआती कारोबार में 0.1 फीसदी की गिरावट रही।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button