राष्ट्रीय

काउंटिंग से पहले मुंबई में नेताओं का जमघट, होटलों में रतजगा

मुंबई। महाराष्‍ट्र में मतों की ग‍िनती को चंद घंटे ही बचे हैं. ऐसे में महाव‍िकास अघाड़ी और महायुत‍ि के नेता मुंबई में जमा होने लगे हैं. गुरुवार देर रात मुंबई के तमाम होटलों में नेताओं का जमघट लगा रहा है. सबसे ज्‍यादा महाव‍िकास अघाड़ी के नेता एक्‍ट‍िव नजर आए. एमवीए के सभी बड़े नेता मुंबई के फाइव स्‍टार होटल ‘हयात’ में जमा हुए. वहां ढाई घंटे तक बैठक चली. इसके बाद सभी उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पहुंचे, वहां भी तीन घंटे तक बैठक चली. रातभर होटलों में नेता रतजगा करते नजर आए. जबक‍ि बीजेपी, श‍िवसेना और अज‍ित पवार की पार्टी के नेता शांत बैठे नजर आए.

एग्‍ज‍िट पोल भले ही संकेत दे रहे हों क‍ि महाराष्‍ट्र में एक बार फ‍िर महायुत‍ि की सरकार बनने जा रही है, लेकिन महाव‍िकास अघाड़ी के नेताओं को यकीन है क‍ि उन्‍हें सरकार बनाने के लायक नंबर हास‍िल हो जाएंगे. नंबर कम पड़े तो निर्दलीयों की भूमिका काफी अहम हो जाएगी. ऐसे में चुनाव बाद के हालात पर चर्चा के ल‍िए गुरुवार को एमवीए के सभी बड़े नेता एकजुट हुए. चर्चा की गई क‍ि क‍िस तरह नंबर बढ़ाए जाएंगे, कौन क‍िन नेताओं या दलों से बात करेगा.

दो लंबी-लंबी बैठकें
मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में शिवसेना ठाकरे गुट के नेता संजय राउत, अनिल देसाई, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट, सतेज पाटिल और एनसीपी नेता जयंत पाटिल की मौजूदगी में बैठक ढाई घंटे तक चली. इस बैठक के बाद जयंत पाटिल, संजय राउत, बालासाहेब थोराट, सतेज पाटिल एक ही कार में मातोश्री पहुंचे. वहां करीब तीन घंटे तक उद्धव ठाकरे से चर्चा के बाद एमवीए नेता जयंत पाटिल, सतेज पाटिल, बालासाहेब थोराट एक साथ बाहर निकले.

निर्दल‍ियों पर चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, दोनों बैठकों में इस बात पर चर्चा की गई क‍ि सरकार गठन में निर्दलीय और बागी नेताओं की अहम भूमिका हो सकती है. इसल‍िए एमवीए के नेता निर्दलीय उम्‍मीदवारों के संपर्क में हैं. बालासाहेब थोराट, जयंत पाटिल ने ज‍िताऊ बागी नेताओं से फोन के जर‍िये संपर्क में हैं. इतना ही नहीं, अपने विधायक न टूट जाएं, इसके ल‍िए भी कोश‍िशें की जा रही हैं. सभी नेताओं को ज‍ितना जल्‍दी हो सके, मुंबई पहुंचने के ल‍िए कहा गया है. पार्टी भी उन पर नजर रख रही है.
 

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button