खेल

Tilak Varma T20 Rankings: तिलक वर्मा ने 69 खिलाड़ियों को पछाड़कर बने नंबर 3 बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका में अपने बल्ले से सनसनी मचाने वाले तिलक वर्मा ने एक बार फिर बड़ा कमाल कर दिखाया है. तिलक वर्मा आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंच गए हैं. बुधवार को जारी हुई ताजा रैंकिंग में तिलक वर्मा नंबर 3 पर पहुंचे. बड़ी बात ये है कि तिलक वर्मा 69 खिलाड़ियों को पछाड़कर नंबर 3 पोजिशन पर पहुंचे हैं. तिलक वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज से पहले 72वें नंबर पर थे लेकिन सीरीज में लगातार दो शतक लगाने के बाद उनकी रैंकिंग अब 3 हो गई है. तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव को भी पछाड़ दिया है. वहीं 5 मैचों में 3 टी20 शतक लगाने वाले संजू सैमसन भी तिलक से काफी पीछे छूट चुके हैं.

संजू सैमसन की टी20 रैंकिंग
तिलक वर्मा की तरह संजू सैमसन ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में 2 शतक लगाए थे लेकिन ये खिलाड़ी 2 बार 0 पर भी आउट हुआ जिसका नुकसान उन्हें टी20 रैंकिंग में हुआ. संजू सैमसन 22वें स्थान पर हैं. बड़ी बात ये है कि इस खिलाड़ी ने 17 बल्लेबाजों को पछाड़कर ये पोजिशन हासिल की है.

तिलक वर्मा का दमदार प्रदर्शन
तिलक वर्मा पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे लेकिन उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका मिला. सूर्यकुमार यादव ने उन्हें अपनी कप्तानी में नंबर 3 पर खेलने का मौका दिया और इसका फायदा उन्हें मिला. 22 साल के इस बल्लेबाज ने पहले सेंचुरियन में नाबाद 107 रनों की पारी खेली और उसके बाद उन्होंने जोहान्सबर्ग में भी नाबाद 120 रन बनाए. तिलक वर्मा ने इस सीरीज में 140 की औसत से 280 रन बनाए. तिलक ने इस सीरीज में 20 छक्के और 21 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 198.58 रहा. यही वजह है कि उन्हें आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप 3 में एंट्री मिली.

सूर्यकुमार यादव का नुकसान
एक समय टी20 रैंकिंग में टॉप पर रहने वाले सूर्यकुमार यादव अब तिलक वर्मा से भी नीचे आ गए हैं. ये खिलाड़ी नंबर 4 पोजिशन पर है. साउथ अफ्रीका सीरीज में सूर्या का बल्ला बिल्कुल नहीं चला. ये खिलाड़ी 3 पारियों में 26 रन ही बना पाया. उनका औसत 9 से भी कम रहा, नतीजा आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय टी20 कप्तान को नुकसान हुआ. टी20 रैंकिंग में भारत को एक और खुशखबरी मिली है. हार्दिक पंड्या दुनिया के नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन को पछाड़ दिया है.

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button