Gadar 2: Ameesha Patel का विलेन को हराने का प्लान, लेकिन आखिरी समय में कैसे बदला सब कुछ?
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने साल 2023 में आकर बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया। फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े। इस फिल्म के जरिए अमीषा पटेल ने सालों बाद कमबैक कर बवाल मचा दिया। तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को पर्दे पर दोबारा देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए।
आखिरी मिनट में बदल दिया गया था क्लाइमेक्स
उत्कर्ष शर्मा जिन्होंने साल 2001 में आई फिल्म गदर में छोटे जीते का किरदार निभाया था उन्हें गदर 2 में एक युवा के किरदार में दिखाया गया। फिल्म प्रमोशन के दौरान और रिलीज के बाद भी अमीषा पटेल ने कई ऐसे बयान दिए जिससे फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा के साथ उनके झगड़े का संकेत मिला। अब एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर और गदर 2 के क्लाइमेक्स को लेकर एक और खुलासा किया है।
दरअसल अमीषा पटेल के एक फैन ने एक्स पर यूट्यूब का एक लिंक शेयर किया है जिसमें बताया जा रहा है कि अनिल शर्मा ने फाइनल क्लाइमेक्स सीन को अमीषा पेटल के साथ प्लान किया था जिसमें वो विलेन को मारती नजर आने वाली थीं। लेकिन आखिरी मिनट में अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को हाइलेट करने के लिए क्लाइमेक्स बदल दिया गया। फैन ने अमीषा पटेल को टैग करते हुए लिखा कि हम सच्चाई जानना चाहते हैं।
अमीषा ने दिया फैन को जवाब
वहीं अमीषा ने भी जवाब देने में बिल्कुल देरी नहीं की। उन्होंने X पर लिखा, 'हां, सकीना को डायरेक्टर ने बताया था कि वह विलेन को मार डालेगी, लेकिन क्लाइमेक्स शूट मेरी जानकारी के बिना हुआ। जो बीत गया उसे जाने दो। अनिल जी परिवार के सदस्य हैं और उन्हें इस बात की जानकारी है। गदर 2 ने पहले ही इतिहास रच दिया है और ये आगे बढ़ने का समय है।'