राज्य

दिल्ली MCD में मेयर चुनाव से पहले BJP पार्षद सत्या शर्मा का विरोध, दूसरी बार पीठासीन अधिकारी बनने पर विवाद

दिल्ली: दिल्ली में मेयर के चुनाव के लिए एक बार फिर मंच तैयार हो गया है. आज गुरुवार को मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव कराया जाएगा. नगर निकाय अधिकारियों का कहना है कि मेयर चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षद और पूर्वी दिल्ली की पूर्व मेयर सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है. हालांकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने सत्या शर्मा की नियुक्ति का विरोध किया है. ऐसे में मेयर चुनाव के दौरान फिर से हंगामा की स्थिति देखने को मिल सकती है.

पीठासीन अधिकारी बनने पर विवाद

करीब 7 महीने बाद मेयर पद के लिए चुनाव कराया जा रहा है. लेकिन चुनाव से पहले ही BJP पार्षद सत्या शर्मा को दूसरी बार पीठासीन अधिकारी बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है. सत्या ने दिसंबर 2022 में मेयर चुनाव के दौरान भी पूरी प्रक्रिया की अगुवाई की थी. वह फिर से पूरी कार्यवाही की देखरेख करेंगे. अमूमन चुनाव के दौरान मौजूदा मेयर ही पीठासीन अधिकारी की भूमिका निभाते रहे हैं.

दिल्ली MCD में मेयर चुनाव में 7 महीने की देरी

MCD सदन में बार-बार व्यवधान और AAP तथा BJP के बीच लगातार गतिरोध की वजह से 7 महीने की देरी के बाद मेयर पद का चुनाव हो रहा है. चुनावी प्रक्रिया में इसलिए भी देरी हुई क्योंकि तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति मामले में न्यायिक हिरासत में थे, जिस वजह से उनके हस्ताक्षर नहीं कराया जा सका. जबकि चुनाव मूल रूप से अप्रैल में कराया जाना था. हालांकि AAP ने सत्या शर्मा की पीठासीन अधिकारी के रूप में फिर से नियुक्ति पर आपत्ति जताई और कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना को निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए निगम से मौजूदा मेयर या सबसे वरिष्ठ पार्षद को इस भूमिका के लिए विचार करना चाहिए था. पार्टी ने कल बुधवार बयान जारी कर कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि BJP किसी भी तरह की बेईमानी से दूर रहेगी, देश के संविधान का सम्मान करेगी, कानून का पालन करेगी. साथ ही अनैतिक कार्यों या लोकतंत्र को कमजोर करने के प्रयासों से भी बचेगी, जैसा कि चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में देखा गया.”

चंडीगढ़ मेयर चुनाव का हवाला देते हुए "वोट डकैती" का आरोप

AAP ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव का जिक्र करते हुए BJP पर आरोप लगाया कि उसने अपने ही एक पार्षद को पीठासीन अधिकारी बनाकर “वोट डकैती” करने की कोशिश की. मेयर पद के चुनाव के लिए देवनगर से पार्षद AAP के महेश खीची का मुकाबला शकूरपुर से BJP के पार्षद किशन लाल से है, वहीं अमन विहार से AAP के पार्षद रविंदर भारद्वाज और सदातपुर से BJP की नीता बिष्ट के बीच डिप्टी मेयर पद के लिए मुकाबला होना है. हालांकि नए मेयर का कार्यकाल पांच महीने कम होगा.

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button