राष्ट्रीय

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- “मोदी कांग्रेस की गारंटियों पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं”

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल "X" पर पोस्ट कर BJP पर पलटवार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में "X" पर पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा था और कहा था कांग्रेस के वादे झूठे हैं. इसी को लेकर अब राहुल गांधी ने पलटवार किया है. राहुल गांधी ने कहा, जुलाई 2022 में, प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की जनहित योजनाओं को ‘फ्री की रेवड़ी’ कहकर देश को गुमराह किया था. फिर भी वो कांग्रेस की गारंटियों पर ही अपनी पर्ची चिपका कर देश में और हर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और फिर कांग्रेस पर वादे पूरे न करने का मनगढ़ंत आरोप लगाते हैं.

कर्नाटक में कांग्रेस ने हर वादा पूरा किया
पीएम मोदी ने कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था. इसी को लेकर अब राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी, हमारी चुनौती है, कर्नाटक आइए, घूम-घूम कर देखिए, पड़ताल कीजिए – हमने हर वादा पूरा किया है. कर्नाटक में कांग्रेस की योजनाओं ने करोड़ों महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों की तकदीर बदल दी है. साथ ही उन्होंने कहा, तेलंगाना और हिमाचल में भी हमने वादे पूरे किए हैं.

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर आगे कहा, अब महाराष्ट्र में भी इंडिया अपनी 5 गारंटियों से बड़े बदलाव लाने जा रहा है:

  • महालक्ष्मी : महिलाओं को ₹3,000/माह और फ्री बस सेवा
  • समानतेची हमी: जाति जनगणना और आरक्षण पर 50% की सीमा का अंत
  • कुटुंब रक्षण: ₹25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवा
  • कृषि समृद्धि : ₹3 लाख तक का कृषि कर्ज माफ, नियमित चुकाने पर ₹50,000 प्रोत्साहन
  • युवकांना शब्द: बेरोजगार युवाओं को ₹4,000/माह की मदद

राहुल गांधी ने BJP पर हमला करते हुए कहा, इन योजनाओं से लोगों को BJP कृत महंगाई और बेरोजगारी से लड़ने की ताकत मिलेगी, उनका जीवन स्तर सुधरेगा, अच्छी शिक्षा और पोषण तक उनकी पहुंच बढ़ेगी. मैं ये इतने विश्वास से कह रहा हूं, क्योंकि यह आजमाया और परखा हुआ है. कांग्रेस नेता ने कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा, आज कर्नाटक में 1.21 करोड़ महिलाएं कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना से फायदा पा रही हैं.

झूठे वादे करना आसान, उन्हें लागू करना मुश्किल है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल "X" पर 1 नवंबर को कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए लिखा था, कांग्रेस पार्टी को यह बात समझ में आ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन उन्हें सही तरीके से लागू करना मुश्किल या नामुमकिन है. वो लगातार प्रचार अभियान के दौरान लोगों से वादे करते रहते हैं, लेकिन उन्हें पता है कि वो कभी उन्हें पूरा नहीं कर पाएंगे. अब वो लोगों के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं. साथ ही पीएम मोदी ने कहा था कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी विकास की परवाह करने के बजाय पार्टी के अंदर की राजनीति और लूट में व्यस्त है. इतना ही नहीं, वे मौजूदा योजनाओं को भी वापस लेने जा रहे हैं.

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button