राष्ट्रीय

बड़ा एक्शन, CBSE ने देशभर के इन 21 स्कूलों की मान्यता रद्द की

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक बड़ा एक्शन लिया है, जिसके तहत दिल्ली और राजस्थान के 21 स्कूलों को निलंबित कर दिया है, जबकि 6 अन्य स्कूलों का दर्जा घटाकर सीनियर सेकेंडरी से सेकेंडरी कर दिया गया है. स्कूलों में स्टूडेंट की गैर-मौजूदगी ज्यादा होने चलते यह कार्रवाई की गई है. सीबीएसई ने इन स्कूलों में "डमी" छात्रों के नामांकन पाए जाने के बाद यह कदम उठाया. बोर्ड ने संबंधित स्कूलों को 30 दिनों के भीतर जवाब देने का समय दिया है. 

सीबीएसई ने 3 सितंबर को किए गए औचक निरीक्षण के बाद यह कार्रवाई की है. इस निरीक्षण का उद्देश्य बोर्ड के नियमों के अनुपालन की जांच करना था, खासकर छात्रों की उपस्थिति के संबंध में. बोर्ड ने कहा कि इन स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक कई छात्र गैर-मौजूद थे, जिससे शैक्षिक व्यवस्था की विश्वसनीयता पर सवाल उठते हैं. 

स्कूलों को 30 दिन का समय दिया गया

सीबीएसई ने इन स्कूलों को 30 दिन का समय दिया है, ताकि वे बोर्ड के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए अपना पक्ष रख सकें. इसके बाद स्कूलों की स्थिति का पुनः मूल्यांकन किया जाएगा. 

निलंबित और डाउनग्रेड किए गए स्कूलों की सूची:

दिल्ली

खेमा देवी पब्लिक स्कूल
द विवेकानंद स्कूल
संत ज्ञानेश्वर मॉडल स्कूल
पी डी मॉडल सेकेंडरी स्कूल
सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल
राहुल पब्लिक स्कूल
भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल
यू.एस.एम. पब्लिक सेक. स्कूल
आर.डी. इंटरनेशनल स्कूल
हीरा लाल पब्लिक स्कूल
बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल
श्री बुद्ध पब्लिक स्कूल
एस.जी.एन. पब्लिक स्कूल
एम.डी. मेमोरियल पब्लिक स्कूल
के.आर.डी. इंटरनेशनल स्कूल
एम.आर. भारती मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल

राजस्थान:

प्रिंस उच माध्यमिक विद्यालय
Lord Buddha Public School
शिव ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल
विद्या भारती पब्लिक स्कूल
एल.बी.एस. कॉन्वेंट स्कूल
डाउग्रेड किए गए यह स्कूल

आदर्श जैन धार्मिक शिक्षा सदन- नई दिल्ली
बीएस इंटरनेशनल स्कूल
भरात माता सरस्वती बाल मंदिर
चौधरी बलदेव सिंह मॉडल स्कूल
ध्रुव पब्लिक स्कूल
नवीन पब्लिक स्कूल

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button