छत्तीसगढ़
दीपका क्षेत्र में हुई 400 बैग सीमेंट की चोरी-9 कथित आरोपी गिरफ्तार
कोरबा, कोरबा-पश्चिम के दीपका थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार Zetwerk कंपनी के बेचिंग प्लांट से 400 बैग सीमेंट की चोरी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी 9 कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही तीन ट्रैक्टर व 400 बोरी सीमेंट जप्त किया है।
बताया जा रहा हैं की पुलिस का संदेह इस मामले में प्लांट के सुपरवाइजर, साइड इंचार्ज और साइट इंजीनियर पर है। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कथित आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।