व्यापार

वाहनों की बिक्री में तेजी, दिवाली तक बिकेंगी 45 लाख गाड़ियां, कंपनियां दे रहीं ऑफर

नवरात्र से शुरू त्योहारी सीजन में ट्रैक्टर को छोड़कर कारों और दोपहिया समेत सभी प्रकार की गाड़ियों की जबरदस्त मांग दिख रही है। डीलरों के पास गाड़ियों को लेकर पूछताछ तीन गुना बढ़ गई है। ग्राहकों को आकर्षित करने और अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए वाहन कंपनियां भी भारी छूट दे रही हैं। 

फाडा के उपाध्यक्ष ने दी जानकारी

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) के उपाध्यक्ष साईं गिरधर ने बताया, इस त्योहारी सीजन में दिवाली तक देशभर में 45 लाख से अधिक गाड़ियां बिकेंगी। इनमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं। यह आंकड़ा 2023 के त्योहारी सीजन में बिके कुल 37.93 लाख वाहनों की तुलना में 7.07 लाख अधिक है। 2022 में कुल 32 लाख गाड़ियां बिकी थीं।

गिरधर ने आगे बताया कि पिछले त्योहारी सीजन की तुलना में इस बार रिकॉर्ड गाड़ियां बिकने की कई वजहे हैं। डीलरों के पास ग्राहकों के पसंदीदा कलर में लगभग सभी मॉडल उपलब्ध हैं। कुछ मॉडल को छोड़ दें तो वेटिंग पीरियड नहीं है यानी ग्राहकों को अपनी नई कार घर ले जाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। इस बार गाड़ियों पर मिलने वाली छूट चरम पर है। फाइनेंसर भी कर्ज देने के लिए तैयार बैठे हैं। इसके उलट, 2023 के त्योहारी सीजन में वेटिंग पीरियड अधिक था। डीलरों के पास स्टॉक और ग्राहकों के पसंदीदा मॉडल उपलब्ध नहीं थे।

नवरात्र के पहले 10 दिन में दहाई अंक में बढ़ोतरी

नवरात्र के पहले 10 दिनों में ट्रैक्टर को छोड़कर सभी गाड़ियों में दहाई अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है। दोपहिया वाहनों में 12 फीसदी की तेजी रही। पूरे त्योहारी सीजन में गाड़ियों की कुल बिक्री में नवरात्र का हिस्सा 20 फीसदी होता है।

ग्रामीण इलाकों में सुधार का दिखेगा असर

ग्रामीण बिक्री में तेज सुधार देखने को मिल रहा है। खासतौर पर दोपहिया वाहनों में। इसके अलावा, छुपी हुई मांग (पेंटअप डिमांड) का भी बिक्री के आंकड़ों पर असर पड़ेगा। गिरधर ने बताया, मई-जून में अधिक गर्मी, उसके बाद अत्यधिक बारिश व फिर श्राद्ध के कारण लोगों ने खरीदी टाल दी। अब छुपी मांग बाहर आ रही है और इन्क्वायरी बढ़ी है। 

कंपनी टाटा टियागो और टिगोर के कुछ वेरिएंट पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।

टाटा अल्ट्रोज पर 25,000 रुपये तक की छूट के साथ 20,000 रुपये एक्सचेंज बोनस व 5,000 रुपये का अतिरिक्त कॉरपोरेट डिस्काउंट मौजूद है।
टाटा पंच पर 20,000 रुपये तक की छूट के साथ 3,000 रुपये तक कॉरपोरेट डिस्काउंट।
टाटा नेक्सॉन पर 25,000 रुपये तक छूट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस।
 
होंडा : तीन साल तक फ्री मेंटेनेंस पैकेज

होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग एंड सेल्स) कुणाल बहल ने बताया, त्योहारों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए होंडा सिटी, अमेज और एलेवेट जैसे चुनिंदा मॉडल पर छूट एवं अन्य ऑफर उपलब्ध है। इनमें नकद छूट, एक्सचेंज और कॉरपोरेट बोनस के साथ तीन साल तक निशुल्क मेटेंनेंस पैकेज शामिल है।

ह्यूंडई : 80,629 रुपये तक ऑफर

कंपनी वेन्यू कार पर 80,629 रुपये, एक्सटर पर 42,972 रुपये, आई-20 पर 55,000 रुपये और ग्रांड आई-10 पर 58,000 रुपये तक छूट दे रही है।

लग्जरी कारों पर भी इस बार छूट

सितंबर में बिक्री में बड़ी गिरावट के बाद स्टॉक कम करने के लिए ऑडी, बीएमडब्ल्यू व मर्सिडीज जैसे लग्जरी ब्रांड भी कई प्रकार की छूट दे रहे हैं।
 

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button