छत्तीसगढ़
गाँव से लगे खेत में देखा गया विशालकाय मगरमच्छ मचा हड़कप
कोरबा । गांव से लगे खेत मे देखा गया विशालकाय मगरमच्छ मचा हड़कप पाली इलाके के बतरा गांव की है ।घटना गांव से लगे समीप खेत में करीब 1 मी. लंबे मगरमच्छ को देखकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जैसे ही मगरमच्छ की खबर इलाके में फैली इसे देखने लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा। बताया जा रहा है कि किसान जब खेत काम करने गया इस दौरान धान के बीच में मगरमच्छ बैठा हुआ था । जिसे देखो चिल्लाते हुए भाग खड़ा हुआ घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित खुटाघाट जलाशय में छोड़ा गया ।